Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के सिटी से लेकर देहात तक बाबाओं का भेष धर धर्मों को बदनाम करने कालनेमियों  पर “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में आज हरिद्वार पुलिस ने जनपद के देहात क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आज छापे मारकर 44 बहरूपी बाबाओं को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाकर सिटी से लेकर देहात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई।

इस अभियान के अंतर्गत आज 44 ऐसे बहरूपिया बाबाओं को हिरासत में लिया गया है जो साधु-संतों का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व अन्य प्रकार की ढोंग दिखाकर श्रद्धालुओं व आमजन को भ्रमित कर रहे थे। ये व्यक्ति जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे थे।

पुलिस ने मौके पर सभी का सत्यापन किया और जिनके दस्तावेज़ व गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, उन्हें विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई l

यह कार्रवाई उन ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध है जो धर्म की छवि धूमिल कर समाज को गुमराह कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

देहात क्षेत्र मे।

कोतवाली गंग नहर -24
कोतवाली मंगलौर-11
थाना कलियर – 06
खाना खानपुर – 01
थाना भगवानपुर– 02

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!