
ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार के मेयर पद पर रहते हुए श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा वार्ड 59 गणेश विहार कॉलोनी वासियों द्वारा वार्ड में किये गए सहयोग एवं सफलतम कार्यकाल पर एक गरिमामई कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल शर्मा द्वारा की गई।
इस अवसर पर वार्डवासियों ने कहा गया कि सड़क, पुलिया, पथप्रकाश, सफाई व्यवस्था व अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओ को जब भी मेयर महोदया को अवगत कराया गया उक्त समस्याओं का हमेशा उनके द्वारा निदान कराया गया। स्वागत समारोह में उपस्थित वार्ड वासियों को मेयर अनीता शर्मा द्वारा आश्वस्त किया गया भविष्य में भी क्षेत्र वासियों द्वारा यदि कोई भी समस्या बताई जाएगी उसका निदान कराया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा द्वारा कॉलोनी वासियों का इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया उनके द्वारा कहा गया वह क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण पूर्व की भांति कराते रहेंगे। कार्यक्रम में ब्यूटी पसिचिया, मेघा पसिचिया, शिल्पा दुबे, विभा, अंजू ठाकुर, मेयर जनसंपर्क अधिकारी देवेश गौतम, संजय पसिचिया, नवनीत पसिचिया, राजेश वर्मा, बीएस मीणा, विजेंद्र, रविंद्र शर्मा, हिमांशु ठाकुर, सत्येंद्र वशिष्ठ, अमन वर्मा, भुवन महेंद्रू, ऋषभ महेंद्रु आदि कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।