
मनोज सैनी
हरिद्वार। थाना रानीपुर पुलिस द्वारा जनपद हरिद्वार के ₹5000 के इनामी अपराधी गुलजार उर्फ गागा पुत्र बुंदू निवास मोहल्ला चौहानन ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त थाना रानीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 457/21 धारा 457, 380, 411 एवं 34 आईपीसी मे वांछित चल रहा था। वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, उप निरीक्षक नरेंद्र थाना रानीपुर, कांस्टेबल दीप गौड़, सोहन राणा शामिल हैं।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।