सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, हरिद्वार की वर्ष 2024- 25 की कार्यकारिणी का चुनाव 30 अगस्त को होना है। जिसके लिए अध्यक्ष पद हेतु आज नामांकन के दिन 5 प्रत्याशियों नमित शर्मा एडवोकेट, सुशील कुमार एडवोकेट, सुधीर त्यागी एडवोकेट, विरेन्द्र प्रताप एडवोकेट, जसमहेन्द्र सिंह मोन्टू एडवोकेट द्वारा अपना नामांकन किया गया है। इसी प्रकार सचिव पद हेतु भी 5 प्रत्याशियों बृजभूषण पालीवाल एडवोकेट, सुधाकर सिंह एडवोकेट, विपिन चन्द्र द्विवेदी एडवोकेट, नीरज कुमार एडवोकेट, सतीश चौहान एडवोकेट और उपाध्यक्ष पद हेतु भी श्रीमति मिनाक्षी कपिल एडवोकेट, तनवीर भारती एडवोकेट, नितिन कश्यप एडवोकेट, राजेन्द्र कुमार कटारिया एडवोकेट, नीरज गुप्ता एडवोकेट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं सहसचिव पद हेतु सोपिन चौधरी एडवोकेट, जितेन्द्र सिंघानिया एडवोकेट, सचिन कुमार बेदी एडवोकेट और कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती कविता वैभव एडवोकेट, सागर वशिष्ठ एडवोकेट, डा० उपेन्द्र दत्त शर्मा एडवोकेट, संदीप वर्मा एडवोकेट व आय व्यय निरीक्षक पद हेतु आशुतोष शर्मा एडवोकेट, महेश कुमार एडवोकेट, मयंक त्यागी एडवोकेट, पुस्तकालयाध्यक्ष पद हेतु अभिमन्यु दत्त एडवोकेट, श्रीमती आशू शर्मा एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट, श्रीमती राजलक्ष्मी उपाध्याय एडवोकेट एवं सदस्य कार्यकारिणी पद हेतु राजेश कुमार वर्मा एडवोकेट, राव शाहबाज एडवोकेट, ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट, कार्तिक चुटैला एडवोकेट, नितेश चौहान एडवोकेट, फिरोज अंसारी एडवोकेट, सुश्री काजल सैनी एडवोकेट, अभिषेक चौरसिया एडवोकेट, विजय उपाध्याय एडवोकेट, विनीत सचदेवा एडवोकेट, राकेश कुमार एडवोकेट, भारत भूषण तनेजा एडवोकेट, विवेक कुमार एडवोकेट ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।