मनोज सैनी
हरिद्वार। 6 अक्टूबर पित्र विसर्जन/अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में यातायात डायवर्जन प्लान समय प्रातः 04:00 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा। दिल्ली-मेरठ-मु0नगर की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बस ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे। दिल्ली-मेरठ-मु0नगर की ओर से आने वाले छोटे वाहन (कार, जीप) हरिराम इण्टर कॉलेज मैदान/ गढ्ढा पार्किंग / रोड़ीबेलवाला / पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क होंगे। बिजनौर-नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बस बैरागी कैम्प पार्किंग मैदान में पार्क होंगे। तुलसी चौक से देवपुरा चौक के मध्य किसी भी प्रकार का वाहन प्रतिबन्धित रहेगा। देहरादून – ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली एवं बस जयराम मोड़ कट से टर्न कराकर पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।
शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर सभी बाह्यः जनपद के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। शिवमूर्ति चौक अन्दर से ऑटो/बिक्रम / ई-रिक्शा वाहन तुलसी चौक की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे। चण्डीचौक ललतारौ पुल सा० से बाल्मिकि चौक की ओर लोकल पब्लिक वाहनों को छोड़कर सभी बाह्यः जनपद के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।