हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दो सप्ताह पहले गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की लूट में शामिल फरार चल रहे दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से करीब साठ हजार की नकदी बरामद की गई। लूट में शामिल दो आरोपित पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कुल चार आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ व मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि 21 दिसंबर को नीलगिरी इलेक्ट्रिकल कंपनी में गार्ड को बंधक बना कर बदमाशों ने लाखों रुपए का तांबा लूटकर ले गए थे। फैक्ट्री मैनेजर डीएम त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर लूट का सामान ले जाने में इस्तेमाल की गई पिकअप वाहन की पहचान कर लूट में शामिल शैलेश कुमार उदय सिंह निवासी नालंदा बिहार हाल निवासी ग्राम हेतमपुर सिडकुल व तनवीर पुत्र शौकत अली निवासी पांव धोई ज्वालापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब छह लाख से ऊपर का नगदी व सामान बरामद किया गया था। पूछताछ में लूट में शामिल 3 आरोपितों के नाम सामने आए थे तभी से पुलिस वांछित आरोपितों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर रावली महदूद से अंकुश पुत्र जय विंदर सिंह सैनी निवासी ककरौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व मधुसूदन उर्फ मनोज पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम गढ़ मीरपुर रानीपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 59 हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि फैक्ट्री से लूटा गया तांबे को बेचकर जो रकम प्राप्त हुई थी उसमें से शेष रकम यह बची है बाकी उन्होंने खर्च कर ली। लूट में शामिल कमल निवासी सीतापुर ज्वालापुर की तलाश में दबिश दी जा रही है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फैक्ट्री में लूट का अब तक करीब सात लाख नगदी व सामान बरामद किया जा चुका है।
More Stories
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।
गंगा दीपोत्सव: लगभग 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य व आकर्षक ड्रोन शो।