
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुंभ-2021, हरिद्वार में देश-विदेश व विभिन्न प्रदेशों से भारी संख्या में यात्रियों व श्रद्धालुओं के आगमन तथा भारी संख्या में श्रद्धालुओं के कारण कोरोना संकरण के फैलने की प्रबल संभावनाओं के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार के समस्त शैक्षणिक संस्थान शासकीय व अशासकीय दिनांक 9 अप्रैल से दिनांक 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों तथा ऐसे वाहनों जिनमें ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ आदि का आवागमन होता है को भी पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। उक्त आदेश करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार ने जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेटों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट टों को निर्देशित किया है कि वे उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए अपने अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
More Stories
सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, लाइसेंस शस्त्र को कब्जे में लेकर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
भोजपुरी समाज ने मुख्यमंत्री धामी से की छठ पूजा के उपलक्ष में 26 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की मांग।