
रुड़की ब्यूरो
रुड़की। रुड़की के रामनगर में भाजपा नेता सतीश कौशिक के द्वारा पत्रकारों पर किये गए हमले के मामले में अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दे की दो दिन पहले ही रामनगर में भाजपा नेता सतीश कौशिक ने गुंडागर्दी करते हुए चार पत्रकारों पर सरिये से हमला किया था जिसके बाद पत्रकारों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई थी। पत्रकारों ने भाजपा के इस गुंडे की गुंडागर्दी करने की सारी हरकत अपने कैमरों में कैद कर ली थी जिसके बाद वीडियो के आधार पर पत्रकारों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी भाजपा नेता पर कार्यवाही करने की मांग की थी। अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी रामनगर में ब्यान देते हुए कहा है की लोकतंत्र में पत्रकारों को चौथा स्तम्भ माना जाता है। भाजपा की सरकार में पत्रकारों पर जो हमले हो रहे है हम इसकी घोर निंदा करते है। पत्रकारों पर हमला करना या उन्हें डराना गलत है। अगर सरकार इसमें पक्ष पात करती है तो आम आदमी पार्टी पत्रकारों के साथ है और इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ेगा तो हम पूरी तरह से तैयार है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।