Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बिजली विभाग चेकिंग के नाम पर कर रहा है किसानों का शोषण, किसान नेता ने कहा नहीं करेंगे बर्दाश्त

रुड़की ब्यूरो
रुड़की।भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता विकास सिंह सैनी ने कहा उत्तराखण्ड का बिजली विभाग प्रदेश में किसानों का शोषण करने के साथ साथ किसान को चोर साबित कर रहा है और बिजली चेकिंग के बहाने किसानों से मनमाने ढंग से पैसा लूट रहा है। यह किसी भी कीमत पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता बर्दाश्त नहीं करेगी और बिजली के टावर किसानों की जमीन पर लगे हैं अब किसानों को भी अपनी जमीन का किराया बिजली विभाग से भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तराखंड दिलवा कर रहेगी। जब विभाग हर महीने मीटर शुल्क उपभोक्ता से वसूल रहा है किसान का बिल जमा ना होने पर मनमानी पेनल्टी उस पर लगा रहा है, फिक्स चार्ज आदि अनेकों चार्ज वसूल रहा है। किसानों की जमीन में खड़े बिजली के बड़े-बड़े टावर का किराया बिजली विभाग को किसान को देना पड़ेगा। जैसे टेलीफोन कम्पनियां मोबाइल टावर लगने पर किसान को किराया देती हैं उसी प्रकार बिजली विभाग को भी किसानों को किराया देना चाहिए। मोबाइल कम्पनी भी तो जमीन मालिक को टावर का किराया देती हैं तो फिर बिजली विभाग क्यों नही देता?

Share
error: Content is protected !!