Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आगामी करवा चौथ त्यौहार को लेकर पंचपुरी के बाजारों में बढ़ी रौनक, बाजार में महिलायें जमकर कर रही हैं खरीदारी

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। पंचपुरी हरिद्वार में करवा चौथ त्योहार मनाए जाने को लेकर शहर के तमाम बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। खास तौर पर ज्वालापुर के कटहरा बाजार गुरुद्वारा रोड के बाजारों में महिलाएं सुहाग के समान को लेकर जमकर खरीदारी कर रही है। महिलाएं कोरोना के असर को देखते हुए मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का भी पालन कर रही है। इस दौरान महिलाओं द्वारा बाजारों में की जा रही खरीदारी से दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं। आगामी 4 नवंबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा। हिंदू सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक करवा चौथ पर्व का त्योहार सुहागन स्त्रियों का सबसे प्रमुख व्रत त्यौहार माना जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां पूरे दिन निर्जल व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। वहीं रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर भगवान चंद्र देव से अपने अखंड सौभाग्य की रक्षा कामना करते हुए उनका आशीर्वाद लेती है। आगामी बुधवार को मनाए जाने वाले करवा चौथ त्यौहार को देखते हुए महिलाएं अभी से सुहाग से संबंधित नए वस्त्र आभूषण आदि चीजों की जमकर खरीदारी कर रही है क्योंकि यह पर्व महिलाओं के सजने सवरने का होता है तो उस दिन विशेष के लिए महिलाओं ने पूर्व से ही शहर के ब्यूटी पार्लर में अपनी अपनी बुकिंग करा रखी है। इस बीच काफी दिनों बाद बाजारों में भीड़ और खरीदारी के चलते तमाम दुकानदारों के चेहरो पर रौनक आ गई है। शाम होते ही अपने अपने हाथों में मेहंदी लगवाने को लेकर बाजारों में भीड़ हो चली है। महिलाएं सोलह श्रृंगार के सामान की खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है।

Share
error: Content is protected !!