
हरिद्वार ब्यूरो।
हरिद्वार। आज मायापुर ब्लाक महासचिव विशाल निषाद के नेतृत्व में खड़खड़ी चौकी प्रभारी को उत्तरी क्षेत्र में हो रहे अगर नशे के खिलाफ ज्ञापन दिया गया। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा एवं ब्लाक महासचिव विशाल निषाद ने कहा उत्तरी हरिद्वार में बढ़ते अवैध नशे व स्मैक के कारोबार को रोकने की आवश्यकता है। उत्तरी हरिद्वार ऋषि देवताओं की भूमि हे और यहाँ का युवा आध्यत्म से हटकर नशे की और बढ रहा है जो युवाओं को विनाश की और ले जा रहा है। अवैध नशा बेचने वालो पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए।
ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप एवं सनी मल्होत्रा ने कहा हरिद्वार शहर की गली-गली मोहल्ले में अवैध शराब स्मैक व नशे धड़ल्ले से बिक रहा है। जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। तरुण सैनी व् आकाश भाटी ने कहा 14-15 साल के बच्चे अपने घरों का सामान बेचने को मजबूर हो गए है। यहां शासन को डूब कर मर जाना चाहिए। बढ़ते नशे के कारोबार को अगर रोका नही गया तोह समस्त कांग्रेसी सड़को पर होंगे। ज्ञापन देने वालों में नितिन वेदांत उपध्याय, गोविन्द निषाद,शिवम् गिरी, विशाल तोमर, शिव कुमार राजपूत, शुभम जोशी, हरेराम आदि प्रमुख थे।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।