अहमद कादरी
रुड़की। रुड़की के अम्बर तालाब मोहल्ले में जन औषधि केंद्र पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में कमिया पकड़ी है। इस जन औषधि केंद्र से भारी मात्रा में निजी कंपनियों की दवाइयां भी मिली है। जिनको ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने अपने कब्जे में ले लिया है और फिलहाल केंद्र को बंद करवा दिया है।
बता दे की ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की अम्बर तालाब स्थित जन औषधि केंद्र से निजी कंपनियों की दवाइयां भी बेचीं जा रही है। आज करीब 11 बजे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने इस जन औषधि केंद्र छापा मारा और भारी मात्रा में निजी कंपनियों की दवाइंया बरामद की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया की केंद्र से कुछ एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी मिली है जिनको जब्त कर लिया गया है और अब स्वास्थ्य विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
12 नवंबर को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंच रहे हैं कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी प्रकाश जोशी।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सादगी के स्थानीय उत्तराखंड का 25 वां स्थापना दिवस।