Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लगभग 1 माह बाद हर की पैड़ी पर आया गंगा जल, घाटों की बढ़ी रौनक

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। लगभग एक माह बाद उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग ने दीपावली की मध्य रात्रि को रात बारह बजे भीमगोड़ा बैराज से हर की पैड़ी पर गंगा में पानी छोड़ दिया। जिस कारण हरकी पैड़ी पर पर्याप्त पानी पहुंचने से घाटों की रौनक बढ़ने के साथ घाट गुलजार हो गए हैं। इससे पहले गंगा बंदी के दौरान घाटों की सफाई कार्य पूरा हो गया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग प्रतिवर्ष गंगा नहर की सफाई के लिये दशहरे से दीपावली कि मध्य रात्रि तक गैंग नहर का पानी बन्द कर देता है। इस बार भी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने कुम्भ मेले के निर्माण कार्यों के मद्दे नजर दशहरे से पूर्व ही नहर बन्दी का आदेश जारी कर दिया था। प्रति वर्ष दीपावली की मध्य रात्रि गंगा में जल की धारा छोड़ी जाती है। इस धारा से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लोगों की प्यास बुझती है। खेतों की सिंचाई होती है। गंगा बंदी के दौरान मेला प्रशासन, जिला प्रशासन, संत समाज, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से गंगा सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई अभियान में गंगा से प्लास्टिक, पुराने कपड़े, विसर्जित सामग्री और कूड़ा एकत्र कर साफ किया गया।

Share
error: Content is protected !!