Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

तीर्थनगरी में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया अन्नकूट पर्व

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित गोवर्धन पूजा के पर्व अन्नकूट महोत्सव को तीर्थनगरी हरिद्वार के विभिन्न आश्रमों में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। भूपतवाला स्थित माता वैष्णो शक्ति भवन में आश्रम के महंत दुर्गादास, संचालक महंत सुमित दास के संयोजन में अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग अर्पित किये गये तथा आने वाले श्रद्धालुजनों को प्रसाद वितरित किया गया। कनखल स्थित मानव कल्याण आश्रम में आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानन्द के सानिध्य एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में अन्नकूट महोत्सव गोवर्धन पूजा के साथ मनाया गया।

महंत स्वामी दुर्गेशानन्द महाराज ने इस अवसर पर अन्नकूट महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रकृति के संरक्षण व संवर्द्धन के संकल्प लेने का पर्व है जिसका संदेश भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर में दिया था जो काल में प्रासंगिक रहेगा। इस अवसर पर ट्रस्टी रेणुका बेन एल ठक्कर, विनित गिरि, सुरेन्द्र मिश्रा, संजय वर्मा, ब्रह्म समेत आश्रम के सेवक उपस्थित रहे। खड़खड़ी स्थित तीर्थ कुटी में स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्राचीन श्री राम मंदिर में महंत रामदास जी महाराज की अध्यक्षता व पं. सुबोध शर्मा के संयोजन में अन्नकूट महोत्सव का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, समाजसेवी संजय वर्मा, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, भारत नन्दा, नीरज शर्मा समेत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!