
सनत शर्मा
बहादराबाद। ग्रामीण विद्युत वितरण उपखंड बहादराबाद में दलालों का शिकंजा कसता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम अतमलपुर बौंगला निवासी के घर विद्युत विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची। पीड़ित के जानकारी लेने पर मालूम हुआ की विद्युत विभाग में कनेक्शन काटने का आवेदन किया गया है जबकि पीड़ित की जानकारी अनुसार कोई कनेक्शन काटने की सूचना विभाग को लिखित में नहीं दी है। ज्ञात हो दलालों द्वारा मोटी रकम लेकर बिजली विभाग को किसी भी तरीके से चलाने में सक्षम हैं। जबकि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कनेक्शन संख्या जे डब्ल्यू 21228084708 बिना किसी कनेक्शन धारक के कनेक्शन काटने की संस्तुति करा दी गई। जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित द्वारा उचित कार्रवाई की गई।
क्या कहते हैं उपखंड अधिकारी बहादराबाद अनुज जुड़िवाल से पूछने पर उन्होंने कहा यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है ना ही इस बारे में मुझे कोई जानकारी है कहते हुए अवर अभियंता से जानकारी लेने के लिए कहा। अवर अभियंता सन्नी गोस्वामी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि हमारे विद्युत विभाग के सिस्टम में उक्त कनेक्शन संख्या की काटने की संस्तुति हुई है। पूछने पर किसके द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया उस पर उन्होंने जानकारी की अनभिज्ञता जताई। कनेक्शन काटने पहुंची टीम के बारे में शामिल लाइन मैन के नाम पूछने पर अवर अभियंता द्वारा सन्तुष्ट पूर्ण जबाब नहीं दिया गया। इस तरीके से दलालों के हाथों में चल रहा है बिजली विभाग। बिजली विभाग में कोई भी दलालों के माध्यम से मोटी रकम देकर नया कनेक्शन एवं पुराना कनेक्शन कटवाने बिना किसी कागजात के दिलवाना बहुत ही आसान मालूम होता है। जिससे विद्युत विभाग द्वारा सरकार को लाखों का चूना लगाकर भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसका जिम्मेदार कौन है? इसका विद्युत विभाग के पास भी कोई जवाब बनता नजर नहीं आ रहा है जबकि पूर्व में भी दलालों के कार्यशैली को मुख्य रूप से प्रकाशित किया गया था। बावजूद इसके भी विद्युत विभाग पर लगातार दलालों का हावी होना अभी भी सक्रिय रहना बिजली विभाग द्वारा सरकार पर कुठाराघात होना प्रतीत होता है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।