अरुण सैनी
भगवानपुर। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक भगवानपुर कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसमें ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में 8 दिसंबर को चक्का जाम व भारत बंद सभी किसान संगठनों व ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोटर्स कांग्रेस के आहवान पर किया जाना तय हुआ है। अब हम सभी भारत के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि बंद को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। देश में सत्ता परिवर्तन व्यवस्था सुधारने के लिये ही सरकार बदली गई थी लेकिन सरकार अपने रास्ते से ही भटकती जा रही है। जिस कारण वोटर को नाराजगी जाहिर करनी पड रही है। उन्होंने कहा कि किसान अपने इस्तेमाल होने वाली खाद, बिजली, बीज, दवाई, कृषि यंत्रों आदि हर चीज पर सरकार को टैक्स देता है तथा मिल मालिकों पर गन्ने के बकाया भुगतान पर भी किसान को कोई ब्याज नही मिलता है और जो गन्ना भुगतान होता भी है वह समय पर नहीं होता है। इसके साथ साथ बिजली बिल, पानी बिल, चालान आदि में भी किसानों से पेनल्टी चार्ज लिया जाता है। बैठक में आदेश सैनी ने कहा कि किसान को डीजल खर्चे में भारी नुकसान है। 70 प्रतिशत खेती का कार्य डीजल से ही होता है। किसान की फसल आपदा बरसात तूफान आदि में नष्ट हो जाती है लेकिन उसे कोई आर्थिक मदद नही मिलती यदि मिलती भी है तो केवल नाम मात्र का 1000_ 2000 का चैक मिलता है जिसमे कमीशन भी नकद देना पडता है। किसान हमेशा परेशान ही रहता है। कोई भी सरकार हो अक्सर किसानों के धरने में शामिल होने पर विपक्ष जरूर आता है लेकिन जब विपक्ष की सरकार बन जाती है फिर दूसरा विपक्ष आता है। केवल इसी प्रकार की नोटंकी और चक्रव्यूह में आज तक किसान पिसता चला आ रहा है। बैठक में संजय सैनी, मंजित सिह, मणिकांत त्यागी, राजकुमार, प्रदीप शर्मा, मसतान, आमिर, सहजाद, जावेद, कुलदीप, नीसी, तरूण, नवीन सैनी, पंकज पांडे, सुदेश, जहांगीर, राकेश गाभा, संदीप, मनोज चोधरी, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।