
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में टप्पे बाजों ने वृद्ध महिला को सम्मोहित कर सोने के जेवरात व मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। सम्मोहन टूटने के बाद महिला ने मामले की जानकारी अपने बेटे को दी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी खंगालकर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने वाले दो युवक मोटरसाइकिल में आए थे पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना अंतर्गत भैरव मंदिर कॉलोनी निवासी सुधा शर्मा पत्नी सत्य प्रकाश शर्मा उम्र 65 वर्ष दोपहर के समय बाजार में सामान लेने जा रही थी। जैसे ही वह कॉलोनी से बाहर निकली तभी मोटरसाइकिल में सवार युवक मिले और वृद्धा को रोक कर किसी सरकारी योजना के बारे में जानकारी दी और बेटे के बुलाने की बात कह कर अपने साथ ले गए। बंगाली मोड़ के पास वृद्धा को नीचे उतारा और कुछ पल में उसने अपने सोने के कुंडल, चैन, अंगूठी और पाजेब व मोबाइल फोन टप्पेबाजों को दे दिया। टप्पेबाज सामान लेने के बाद मोटरसाइकिल में बैठकर रफूचक्कर हो गए। कुछ देर बाद महिला का सम्मोहन टूटा तो सब कुछ लुट चुका था। उसने राहगीरों की मदद से मामले की जानकारी अपने बेटे नीरज शर्मा को दी। बेटा तत्काल मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। कनखल थाने से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्धा से टप्पेबाजो के हुलिए के बारे में जानकारी लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया महिला के साथ टप्पे बाजी की घटना शनिवार की दोपहर की हुई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।