Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखण्ड सहकारिता विभाग कर्मचारी संगठन की अध्यक्ष निर्वाचित हुई कल्याणी देवी

मनोज सैनी

हरिद्वार। कल्याणी देवी उत्तराखंड सहकारिता विभाग कर्मचारी संगठन की जनपदीय इकाई की अध्यक्ष निर्वाचित हुई। अमित उपाध्यक्ष, गौरव द्विवेदी महामंत्री तथा मयंक यादव कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। संगठन की जिला इकाई का गठन पदाधिकारियों के जनपद के स्थानांतरण के पश्चात संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी गुलाबचंद वर्मा द्वारा निर्विरोध निर्वाचन संपन्न कराया गया तथा पांच सदस्यीय कार्यकारिणी का विधिवत घोषणा की गई। विकास भवन परिसर में संपन्न हुए सादे समारोह में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को संगठन के वरिष्ठ सदस्य गुलाब चंद वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठन की अध्यक्ष कल्याणी ने कहा कि पदाधिकारी अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे तथा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभावी कदम उठाएंगे। इस अवसर पर संगठन के सदस्य गुलाब चंद वर्मा, विजेंद्र राणा, प्रीति, पंकज लता, रश्मि, कल्याणी देवी, गौरव द्विवेदी, मयंक यादव, करण आदि भी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!