
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुम्भनगरी हरिद्वार में इस बार नये साल का जश्न मनाने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेनी अनिवार्य है। बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी नये साल का जश्न नहीं मना पायेगा। नये साल का जश्न मनाने के लिये कोरोना नियमों का भी पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया की नववर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सरकार ने जो गाइड लाइन्स जारी की हैं उसका पालन निश्चित रूप से करवाया जायेगा। उन्होंने कहा की सभी मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जायें। साथ ही रात में शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों पर भी अधिकारियों की नजर रहेगी। हरिद्वार पुलिस सख्ती से इन हुड़दंगियों से निपटेगी। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट व पार्कों में पुलिस की सतर्कता रहेगी। समाज हित में सावधानी बरतनी होगी। वही सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल ने कहा है कि नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व से अनुमति लेनी होगी। कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नहीं जुटाएंगे। कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा व्यक्ति नहीं शामिल होंगे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।