
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों का पारा लुढ़क गया है जिस कारण समूचे उत्तराखंड सहित हरिद्वार में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों के होश फाख्ता कर दिए हैं वहीं शहर से लेकर देहात तक ठंड शीत लहर का प्रकोप बढ़ जाने से आम लोग शाम होते ही अपने अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। इस सब के विपरीत भीषण ठंड के प्रकोप से सबसे ज्यादा निचले तबके के गरीब लोग प्रभावित हो रहे हैं। खुले आसमान के नीचे कोई आशियाना नहीं होने के कारण रात्रि में गरीब लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड की मार झेलने को मजबूर हो रहे हैं। आपको बता दें के विगत दिनों हरिद्वार जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में ठंड के प्रकोप से राहत दिलाने हेतु शहर के प्रमुख स्थानों चौराहों पर अलाव जलाए जाने के सख्त निर्देश दिए थे परंतु आदेश जारी होने के बाद भी ज्वालापुर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों चौराहों पर अभी तक कोई अलाव की व्यवस्था नगर निगम द्वारा नहीं की गई है। इसी बात को लेकर आज चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय की अध्यक्षता में चौक बाजार के व्यापारियों की एक बैठक रघुनाथ मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने विगत दिनों हरिद्वार डीएम द्वारा नगर निगम को दिए गए आदेशानुसार ज्वालापुर क्षेत्र में अभी तक बाजारों में अलाव नहीं जलवाए जाने पर अपना गहरा रोष प्रकट किया है। बैठक में व्यापारियों ने पूर्व की भांति ज्वालापुर के झंडा चौक बाजार, पीठ बाजार, कटहरा बाजार, पुल जटवाड़ा आदि क्षेत्रों में नगर निगम हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा एवं अधिकारियों से शीघ्र ही रात्रि में अलाव जलाए जाने की मांग की है। जिससे आम गरीब लोगों को ठंड में राहत मिल सके। बैठक का संचालन बंटी वंशज वर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से अनूप गर्ग, प्रदीप गुप्ता, संदीप सैनी, अतुल गुप्ता, शैलेश गर्ग, अभिनंदन गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, विशाल माहेश्वरी, श्री मोहन पटवर, आलोक ठाकुर, संजय व्यास, ओमप्रकाश भाटिया, संभव जैन आदि व्यापारी लोग उपस्थित थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।