Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ज्वालापुर क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज प्रबुद्ध नागरिकों ने किया ज्वालापुर विकास मंच का गठन, बैठक कर की अलग नगर पालिका बनाने की मांग

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र की विगत कई वर्षों से विकास कार्यों को लेकर की जा रही उपेक्षा से नाराज होकर क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों ने सर्वसम्मति से आज ज्वालापुर विकास मंच का गठन करते हुए मंच की पहली आहूत बैठक आज ज्वालापुर के झंडा चौक बाजार स्थित भाई जी के मंदिर में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखंड बार संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष त्यागी ने विगत कई वर्षों से ज्वालापुर क्षेत्र में नेताओं द्वारा की जा रही उपेक्षा पर अपना गहरा रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा की कुंभ कार्यों में ज्वालापुर की घोर उपेक्षा की जा रही है। कुंभ निधि से ज्वालापुर क्षेत्र में कोई खास विकास कार्य नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि शहर में दो मंत्रियों के होने के बावजूद भी ज्वालापुर क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। वही सबसे ज्यादा रेवेन्यू ज्वालापुर से ही प्राप्त होता है। फिर भी कुंभ मेला क्षेत्र को देवप्रयाग तक बनाया गया है जबकि ज्वालापुर को उससे बाहर रखा गया है। जिस पर सभी ने कड़ी नाराजगी प्रकट की। इस अवसर पर सभी ने सर्वसम्मति से एक राय होकर ज्वालापुर में विकास कार्यों को गति देने के लिए एक अलग से ज्वालापुर नगर पालिका बनाए जाने की मांग की गई बैठक में की। साथ ही पुल जटवाड़ा पर एक बस स्टॉपेज बनाए जाने, ज्वालापुर की सुविधाओं के अभाव में पड़े प्राथमिक चिकित्सालय को बड़े स्तर की सुविधाओं को बनाए जाने, ज्वालापुर के बाजारों मेंः जलभराव की गम्भीर समस्या से निजात के लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था, कानून व्यवस्था हेतु क्षेत्र में मुख्य चौराहों व स्कूलों के पास सीसीटीवी कैमरा को लगाए जाने की पुरजोर मांग शासन प्रशासन से की गई। बैठक के अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष त्यागी जी ने कहां कि जो भी नेता व अफसर अधिकारी ज्वालापुर के लिए कार्य करेंगे उन्हें ज्वालापुर विकास मंच सम्मानित करेगा। इस दौरान बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन ने कहा कि जब शिवालिक नगर जैसी छोटे क्षेत्र की नगर पालिका बनायी जा सकती है तो ज्वालापुर क्यो नही? उन्होने कहा कि ज्वालापुर विधान सभा क्षेत्र में एक इन्च ज्वालापुर का क्षेत्र नही तो क्या ज्वालापुर का अस्तित्व खत्म करने का षडयंत्र चल रहा है? व्यापारी अनुप मेहता ने अलग नगर पालिका के साथ अलग विधान सभा की मांग का प्रस्ताव रखा। बैठक में प्रमुख रूप से मंच के संरक्षक शिवप्रसाद जी रमन एवं महेश तुबम्बडिया, इकबाल अहमद (मुन्ना ), पराग मिश्रा, मनीष कौशिक, सुदीप शर्मा, संजय मेहता, सुनील मिश्रा, नवीन कुमार, रवि कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!