
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में फ्लैट के कब्जे को लेकर तलाकशुदा पत्नी व पूर्व पति के बीच मारपीट होने की खबर मिली है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों की और से लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया भूपतवाला स्थित बालाजी अपार्टमेंट प्लॉट नंबर दो इंद्र एनक्लेव निवासी सुनील कुमार पुत्र जगन्नाथ ने तहरीर देकर मोनू पुत्र पुरुषोत्तम, आदित्य पुत्र सॉन्ग शिव गुप्ता, सीमा गुप्ता पुत्री पुरुषोत्तम निवासी गाना कोठी थाना रसड़ा बलिया, उत्तर प्रदेश, हिमांशु ठाकुर, सचिन ठाकुर, नरेश ठाकुर पुत्र दर्शन लाल निवासी हिल बाईपास खड़खड़ी व चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर घर में घुसकर मारपीट गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी तरफ से सीमा गुप्ता पत्नी मनोज कुमार गुप्ता निवासी इंद्र इन्क्लेव प्लॉट नंबर 2 बालाजी अपार्टमेंट भूपतवाला ने अपनी तहरीर देकर मनोज गुप्ता पुत्र दयाशंकर, संतोष गुप्ता पुत्र दयाशंकर, योगेश, बबीता उर्फ गोरी रानी उर्फ पूनम, सुनील शर्मा पुत्र जगन्नाथ सतीश कुमार निवासी गण बालाजी अपार्टमेंट भूपतवाला के विरुद्ध तहरीर देकर घर में घुसकर मारपीट करने व मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों तरफ से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया की जिस फ्लैट में सीमा गुप्ता रहती है वह उसके पति मनोज कुमार गुप्ता का है। दोनों के बीच कोर्ट में विवाद चलने के बाद उसने पत्नी को तलाक दे दिया था। तलाक देने के बाद भी सीमा गुप्ता ने फ्लैट खाली नहीं किया। सीमा परिवार से मिलने के लिए अपने घर गई हुई थी। इसी बीच मनोज ने फ्लैट का ताला तोड़कर अपना ताला लगा लिया। पत्नी के वापस आने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाला और जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। दोनों तरफ से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से जानकारी लगी है मनोज गुप्ता ने बैंक से लोन लेकर फ्लैट को खरीदा था विवाद होने पर उसने बैंक की किस्त देना बंद कर दिया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।