
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। वार्ड नंबर 6 के पार्षद कैलाश भट्ट ने कांग्रेस में वापसी कर भाजपा को एक बड़ा झटका दिया साथ ही साथ उनके बड़े भाई प्रकाश चंद्र भट्ट ने भी ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय पालीवाल ने प्रकाश भट्ट माला पहनाकर कांग्रेस मैं स्वागत किया और कहा कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं एक विचारधारा है एवं कांग्रेस की विचारधारा में हमेशा कार्य करने वाले व्यक्ति ही आगे बढ़ सकता है। धीरे-धीरे भाजपा की असलियत जनता के सामने आ रही है जनता का विश्वास भी कांग्रेस में देखने को मिल रहा है
रवि कश्यप ने कहा जो लोग कांग्रेस मुक्त हरिद्वार का सपना देखते हैं उनको हरिद्वार की जनता आगामी 2022 में होने वाले चुनाव में करारा जवाब देगी। प्रकाश चंद्र भट्ट ने आज कांग्रेस की सक्रीय सदस्यता ग्रहण की और कहा कि भविष्य में उनके साथ मिल के संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर आशीष शर्मा, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, नमन अग्रवाल, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव गार्गी रॉय, नीलम शर्मा, यागिक वर्मा, शुभम नोटियाल, शुभम जोशी, एडवोकेट कुनाल गिरी, शानू गिरी, नीरज पाल, मोहन गिरी आदि मौजूद रहे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।