
हरिओम गिरी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल पर एक महिला के द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप के बाद अब मेयर की पार्टी भाजपा के ही झबरेड़ा विधानसभा के विधायक देशराज कर्णवाल का ब्यान सामने आया है। उनका कहना है की अगर कोई महिला ऐसे आरोप लगा रही है तो यह भी एक गंभीर मामला है। उनका कहना है की कोई भी महिला इस तरह की बाते नहीं करती है। कोई घटना घटी होगी तभी मजबूरी में महिला ने इस तरह के आरोप लगाए है।
बता दे की मेयर के एक पूर्व कर्मचारी की पत्नी ने दो दिन पहले गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मेयर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए थे महिला ने पुलिस से मेयर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी की थी। अब इस मामले में मेयर की ही पार्टी भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल का ब्यान सामने आया है। उनका कहना है की यह एक गंभीर मामला है कोई भी महिला इस तरह के आरोप नहीं लगाती है। कोई घटना घटी होगी तभी महिला ने मजबूरी में आरोप लगाए है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। आरोप अगर सही पाए जाते है तो मेयर पर नियमनुसार कार्यवाही होनी चाहिए।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।