Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अनुशासन की बात करने वाली बीजेपी के नेता सबसे ज्यादा बदजुबान और बदमिजाज : महक सिंह

अरुण सैनी
रुड़की। आप के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने बयान जारी कर बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल पर जमकर हमला बोला। बीते दिन विधायक देशराज का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वो शुगर मिल के अधिकारी को धमकाने के साथ अपनी हनक दिखा रहे थे। इसके अलावा फोन पर गाली गलौच भी कर रहे थे। एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी अपने आप को निष्ठावान और अनुशासित पार्टी कहती है लेकिन उनके विधायकों के बिगडे बोल उनके चाल, चरित्र को समय समय पर दिखा देते है। ये बताने के लिए काफी हैं कि इनके नेताओं की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का फर्क है।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का अमर्यादित भाषा में अधिकारी को हड़काते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे विधायक शुगर मिल के अधिकारी को अमर्यादित भाषा कहते सुनाई दे रहे हैं। यहां तक कि विधायक अधिकारी को भद्दी गालियां देते हुए धमका रहे हैं। इससे पहले भी भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के कई और भी अभद्र और अमर्यादित ऑडियो वायरल हो चुके है लेकिन अनुशासन का दम भरने वाली भाजपा ने कभी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कई मर्तबा देशराज कर्णवाल अपनी अमर्यादित भाषा की वजह से सुर्खियों में बने रहे हैं लेकिन लगता है कि उनके द्वारा बार बार ऐसा आचरण दिखाना बीजेपी पार्टी अपनी शान समझती है। बीजेपी दोहरे चरित्र वाली पार्टी है इनके खाने और दिखाने के दांत अगल अलग हैं।
आप प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी पार्टी और अपने नेताओं को संस्कारी बताने में कभी पीछे नहीं रहते लेकिन इस पार्टी में लगभग सभी नेता ऐसे हैं जिनकी जुबान पर अक्सर मक्खन लगा रहता है जो अक्सर इनकी जुबान को फिसलने पर मजबूर कर देता है। अभी कुछ दिनों पहले भी खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर अमार्यादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर खुद मुख्यमंत्री ने सामने आकर माफी मांगी, उसके बाद खुद बंशीधर भगत ने अपने बयान पर खेद जताया। आप पार्टी ये पूछना चाहती है कि क्या देशराज कर्णवाल और अन्य बीजेपी के बडबोले नेताओं से पार्टी को खासा लगाव है? आखिर क्यों पार्टी ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं करती? देशराज कर्णवाल पर पहले भी उनकी पार्टी ने खानापूर्ति के नाम पर कार्यवाही की बात कही थी, लेकिन देाबारा वही आचरण उनके द्वारा दिखाना यह साबित करता है कि बीजेपी पार्टी सिर्फ दिखावा करना जानती है। आज उनके विधायक सरेआम अधिकारियों को अपशब्द बोल रहे हैं, उनके अध्यक्ष महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, उनकी पार्टी महिला से शोषण करने वाले विधायक को बचा रही है। उत्तराखंड को गाली देने वाले विधायक को संरक्षण दिया जा रहा है। ये सभी घटनाएं बताती हैं कि बीजेपी जनता के विश्वास को छलना जानती है और कुछ नहीं लेकिन उत्तराखंड की जनता को छलना इतना आसान नही है। जनता सब समझ चुकी है, आप पार्टी ये मांग करती है कि तुरंत बीजेपी ऐसे विधायक के ऊपर कार्रवाई करे, नहीं तो जनता ही ऐसे विधायक का भविष्य तय कर लेगी कि ऐसे विधायक की जगह विधानसभा में है या कहीं और आप पार्टी एक बार फिर से ऐसी निंदनीय घटना की कडी आलोचना करती है।

Share
error: Content is protected !!