Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान प्रारम्भ, फिल्मी कलाकार हेमन्त पांडे ने घर-घर जाकर किया निधि संग्रह

मनोज सैनी

हरिद्वार। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान का प्रारंभ आज पूरे प्रदेश के साथ पंचपुरी हरिद्वार में भी हो गया। सुबह हर की पौड़ी पर बालीबुड के हास्य कलाकार हेमंत पांडे ने गंगा पूजन के बाद घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र कर किया। मध्य हरिद्वार क्षेत्र में आरएसएस के विभाग प्रचारक शरद कुमार व नगर संचालक डॉक्टर यतीन्द्र नाग्यान ने गोविंदपुरी से शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया। तो ज्वालापुर क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राहुल कुमार व संपर्क प्रमुख अमित शर्मा ने पांडे वाला स्थित रघुनाथ मंदिर से तथा कनखल में प्रचारक प्रभात कुमार व जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता ने जन अभियान का प्रारम्भ किया। सप्त ऋषि मंडल में राजकुमार व अभिषेक जमदग्नि ने घर घर जाने वाली टोलिया के साथ अभियान का प्रारंभ किया।

हर की पौड़ी पर शुक्रवार की सुबह बॉलीवुड के हास्य कलाकार हेमन्त पांडेय ने गंगा पूजन किया। इसके बाद मायापुर मण्डल की निधि संग्रह टोली के साथ घर-घर जाकर समर्पण निधि एकत्र की। इस मौके पर उन्होंने कहा अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर सैकड़ों साल निरंतर संघर्ष के बाद बनने जा रहा है। दुनिया के इतिहास में सबसे लंबे अदालती फैसले के बाद भगवान प्रभु राम अपने जन्म स्थान पर भव्य मंदिर में स्थापित होने जा रहे हैं। अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर दुनिया में अपने आपमें एक बड़ी मिसाल होगा। यह पहला मंदिर ऐसा होगा, जिसमें किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे हिंदू समुदाय का सहयोग होगा। राम मंदिर आंदोलन में प्रत्येक हिंदू ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसका नतीजा आज हम सबके सामने हैं।

उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के सपने को देखते हुए कई पीढ़ियां इस दुनिया से चली गई। अब हमें इस भव्य निर्माण को अपनी आंखों से देखने का मौका मिला है। इस आस्मरणीय समय को हमें भविष्य के लिए यादगार बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर राष्ट्रीय मंदिर बने इसलिए सभी को दिल खोलकर अपनी सामर्थ्य के अनुसार समर्पण करना चाहिए। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि अभियान के दौरान विहिप के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, क्षेत्रीय समरसता प्रमुख वीरेंद्र कुमार, सह प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार,बजरंग दल प्रदेश सयोजक अनुज वालिया,प्रांत प्रवक्ता वीरेंद्र कीर्तिपाल, अभियान के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, प्रचारक प्रभात कुमार, नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी,बजरंग दल जिला सयोजक नवीन तेश्वर, दीपक भारती, संजीव दत्ता, करुणेश सैनी,वैद्य मनोज वेदी,विशाल गोस्वामी, शिखर पालीवाल,रितिक, आदित्य झा, गौरव भारद्वाज, जीवेश तोमर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!