Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये आखिर हरीश रावत ने क्यों कहा कि बंशीधर भगत के बयानों को लोगों ने अब गंभीरता से लेना छोड़ दिया

मनोज सैनी
देहरादून। अपने विरोधियों पर राजनीतिक वार करने से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कभी नहीं चूकते। इस बार रावत जी ने अपने चिर परिचित अन्दाज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर वार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए हरीश रावत ने लिखा है #भगत_जी, यहाँ मैं श्री #बंशीधर_भगत जी की बात कर रहा हूं, उनके मुंह से कुछ भी बोल निकल पड़ते हैं। हाल में उनके एक बोल के लिये, उनके #मुख्यमंत्री जी को खेद प्रकट करना पड़ा, फिर घोषणा कर डाली कि अमुख नेता सकुटुंब हमारे परिवार का दरवाजा खटखटा रहा है, खैर लोगों ने उनके बयानों को अब गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। आजकल अब मुझसे पूछते फिर रहे हैं। जब मैं #नौकरी पर सवाल कर रहा हूं तो कहते हैं कि आपने अपने कार्यकाल में नौकरियां क्यों नहीं दी? मैं #गैरसैंण को लेकर कुछ सवाल करता हूं तो कहते हैं कि गैरसैंण में यह सब आपने क्यों नहीं किया? भगत जी, यदि मैंने सब कुछ कर दिया होता तो फिर लोग आपको लाते ही क्यों? अब 4 साल मुझको गये हो गये हैं, अब तो आप कुछ कर डालो जिसको बता सको, खैर श्री बंशीधर भगत जी सुबह लोगों के लिये नाश्ते की टेबल पर कुछ हंसने का अच्छा मसाला दे देते हैं।
Trivendra Singh Rawat Bansidhar Bhagat

Share
error: Content is protected !!