
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उत्तराखण्डी खान पान व अनाज को लेकर प्रचार करते रहते है। कभी मंडुवे तो कभी गेठी आदि के सेवन का लाभ भी बताते है जिससे उत्तराखण्ड के अलावा देश व विदेश के लोग भी उत्तराखण्डी खान पान व अनाज के बारे में जान सके। हरीश रावत द्वारा उत्तराखण्डी खान पान व अनाज के इस प्रकार प्रचार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा है कि ये सब हरीश रावत का नाटक है। बंशीधर भगत द्वारा की गई बयानबाजी पर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि #बंशीधर_भगत जी कहते हैं कि उत्तराखंडी खान-पान अनाज आदि की बात #हरीश_रावत का नाटक है। बंशीधर जी ये हरीश रावत के नाटक का ही प्रभाव है कि 5 रूपया नाली बिकने वाला मडुआ, आज मडुवे का आटा ₹40 किलो के हिसाब से बिक रहा है, जिस गेठी को लोग जानते नहीं थे, वो गेठी आज ₹60 किलो भी उत्तराखंड के बाजारों में लोगों को मिल नहीं पा रही है और भी बहुत सारे उत्पाद हैं।
हमने मडुआ, चौलाई, राजमा, काले भट्ट, मास, इन सबके लिये न्यूनतम खरीद मूल्य के साथ-साथ बोनस की योजना भी शुरू की और आपकी सरकार आयी, आपने बोनस की योजना को समाप्त कर दिया। हमारे समय में वर्ष 2016-17 में मडुवे का रकबा 10 प्रतिशत बढ़ा, जब आप आये तो मडुवे का रकबा आज 12 प्रतिशत घट गया है। आज हमारे ही नाटक का परिणाम है कि एक बहुत समझदार वरिष्ठ #अधिकारी ने अपने विभाग की मैस में उत्तराखंडी व्यंजनों को परोसना अनिवार्य कर दिया है, तो माननीय #भगत जी आप द्वारा हमारा कथित नाटक ही लोगों के सोच और जीवन में परिवर्तन ला रहा है, वैसे नाटक तो आप भी अच्छा कर लेते हैं।
Trivendra Singh Rawat Bansidhar Bhagat
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।