Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सड़क सुरक्षा माह: सड़क सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री निशंक ने दिलाई शपथ

मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के सांसद और केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशासन पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार अंतर्राष्ट्रीय दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है। हरिद्वार को हम सभी को और अधिक सुरक्षित बनाना ही है। इस दिशा में ओवर लोडिंग, नशे में ड्राइविंग को रोकने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे।

शिक्षा विभाग भी इसमें भागीदारी करते हुए छात्रों को यातायात नियमों, दुर्घटनाओं से बचाव के लिए शिक्षित करें। विद्यालयो में छात्रों के बीच पेंटिंग, स्लोगन, निबंध, प्रदर्शनी प्रतियोगिता आदि कराये। जिन वाहनों के बार-बार चालान काटने की स्थिति बनी हुई है उन सभी वाहनों का डाटा अलग से तैयार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन को शपथ भी दिलाई। साथ ही निशंक ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुँचाने वाले मददगार व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाये। जिससे अन्य व्यक्तियों को प्रेरित किया जा सके। मददगार व्यक्ति की फोटो भी पुलिस थानों चिकित्सालय आदि स्थानों पर लगायी जाय।

Share
error: Content is protected !!