
हरिओम गिरी
रुड़की। रुड़की की खानपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुंअर प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर से विवादों में घिर गए है। अब चैम्पियन का एक ऑडियो सामने आया है जिसमे चैम्पियन संजय अग्रवाल नाम के अपने ही एक पूर्व कर्मचारी को फोन पर गन्दी गन्दी गालियां दे रहे है। संजय अग्रवाल उनसे कहते हुए सुनाई दे रहे है की भाई साहब मुझे बताइये तो सही लेकिन चैम्पियन लगातार गालियां दे रहे है और जमीन में गाड़ने की धमकी भी दे रहे है।
बता दे की कुछ ही दिन पहले संजय अग्रवाल ने चैम्पियन पर अपने कुछ लोगो के द्वारा घर से उठवा कर हथियारों के बल पर संपत्ति के कागजात पर जबरन साइन कराने का आरोप लगाया था जिसके बाद पीड़ित संजय अग्रवाल ने लंढौरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर चैम्पियन पर कार्यवाही की मांग की थी। संजय अग्रवाल के आरोपों के बाद बीते रोज चैम्पियन ने प्रेस वार्ता कर आरोपों को झूठा बताया था और धमकी देने की बात से इंकार किया था लेकिन अब चैम्पियन और संजय अग्रवाल की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे चैम्पियन संजय अग्रवाल को गन्दी गन्दी गालियां दे रहे हैं। संजय अग्रवाल चैम्पियन से अपना कसूर पूछ रहे है लेकिन चैम्पियन संजय अग्रवाल को जमीन में गाड़ देने की धमकी दे रहे है। अब संजय अग्रवाल ने खुद को पीड़ित बताते हुए इन्साफ की गुहार भी लगाईं है। चैम्पियन से जब हमने इस वायरल ऑडियो के बारे में जानकारी ली तो चैम्पियन ने ऑडियो को सही बताते हुए इसे पिछले साल का बताया है। उनका कहना है की संजय अग्रवाल उनके विरोधियो के साथ मिल गए थे यह ऑडियो तब का है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।