
हरीओम गिरी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 30 में कुंदन के बर्फ खाने के पास फैले कूड़े को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। यहाँ पर सड़क की चौड़ाई करीब 40 फ़ीट की है लेकिन सड़क पर रखे कूड़ेदान और सड़क पर फैले कूड़े के कारण लोगो को आवाजाही के लिए मात्र चार फ़ीट का ही रास्ता मिल पा रहा है।
ख़ास बात यह है की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल का आवास भी यहाँ से मात्र कुछ ही दूरी पर है लेकिन चुनाव में इस कूड़ेदान को हटवाने का वादा करने के बाद भी मेयर अपने पड़ोसियों को ही इस समस्या से मुक्ति नहीं दे पाए है।
बता दे की वार्ड नंबर 30 में कुंदन के बर्फखाने के पास काफी समय से कूड़ेदान रखे है जिस कारण पूरे दिन यहाँ पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। मात्र कुछ फ़ीट की दुरी पर राधा कृष्ण भगवान् का मंदिर है जिसमे आने वाले श्रद्धालुओं को इस कूड़े के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
इस कूड़े में पुरे दिन जानवर मुँह मारते रहते है। लोगो के द्वारा कई बार मेयर गौरव गोयल से इस कूड़ेदान को हटाने की शिकायत की गई है। लेकिन यहाँ से कूड़ेदान नहीं हट पाया है जिस कारण क्षेत्र के लोगो में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। स्थानीय निवासी सुभाष यादव बताते है की मेयर ने चुनाव में इस कूड़ेदान को यहाँ से हटाने का वादा किया था लेकिन चुनाव में जीतने के एक साल से भी जयादा समय बीत गया है। लेकिन मेयर ने अपना वादा पड़ोसियों से ही पूरा नहीं किया है जिस कारण हम अपने को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे है उनका कहना है की मेयर का पड़ोस होने के चलते यह काम सबसे पहले होना चाहिए था लेकिन नहीं हो पाया है।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।