Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

फैशन व दिव्यांग टैलेंट शो में राजा की कला को सब ने तालियों से सराहा

5 साल पहले जन्म, दिव्यांगता देख माता-पिता ने मोटिवेशनल वीडियो देख परवरिश ऐसी की कि आज दिव्यांग टैलेंट शो का आइकन है राजा

टैलेंट देख पीएम मोदी हुए मुरीद, जो लोग अनाथालय छोड़ने को कहते थे वे आज सेल्फी को तरस रहे

प्रदीप फुटेला

अगर मन में आगे बढ़ने का जज्बा हो तो दिव्यांगता कहीं पर भी आड़े नहीं आती है। पांच वर्षीय अहमद राजा के जन्म से दोनों हाथ नहीं है तथा पैर भी टेढ़े-मेढ़े हैं। जन्म के दौरान ही विकृत बच्चे को देखकर रिश्तेदारों ने पिता फरान अहमद गैसावत निवासी पीर की दरगाह को नसीहत दी कि बच्चे को अनाथालय छोड़ आए। गरीब पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को दिव्यांगता से परे हीरा बनाने की ठानी और अब नतीजा यह है कि वह दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद अव्वल डांसर है। पिता फरान ने बताया कि 16 फरवरी 2014 को अजमेर के हॉस्पिटल में अहमद रजा का जन्म हुआ। विकृत आकृति के जन्मे पुत्र को देखकर माता-पिता एकबारगी हक्के बक्के रह गए। रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में ही छोड़कर चले जाने की नसीहत तक दे डाली परंतु दोनों ने हिम्मत नहीं हारी।

 

नारायण सेवा संस्थान से पैरों का कराया उपचार

माता-पिता ने राजा की परवरिश की, नारायण सेवा संस्था उदयपुर से पैरों का उपचार करवा उन्हें सीधा करवाया। सोशल मीडिया पर दिव्यांगों के साहसिक कारनामों के वीडियो देखकर हिम्मत बंधी। राजा की कम उम्र से ही डांस व फुटबाल खेलने और गाना गाने में रुचि थी। राजा की फुर्ती देख उन्होंने उसका वीडियो नारायण सेवा संस्थान के चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल को दिखाया। जिस पर अग्रवाल ने राजा को संस्था की ओर से आयोजित दिव्यांग टैलेंट शो सहित दिव्यांगों के लिए आयोजित विभिन्न आयोजनों में भाग दिलाया। जिसके बाद उसकी जिंदगी ही बदल गई। राजा के पिता फरान अहमद ने बताया कि जो लोग उसे छोड़ने की बाते कहते थे वे ही आज उसकी प्रशंसा करते हुए नहीं थकते और उसके साथ सेल्फी लेने को लालायित रहते हैं। राजा अपने पैरों के सहारे जूते पहनने, तैयार होने एवं खाना खाने सहित अपने सभी काम बहुत तेजी के साथ स्वयं ही कर लेता है।अहमद राजा चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके पिता ने बताया कि राजा के दो बड़े भाई व एक बड़ी बहन है।

 

मोदी-योगी ने सराहा

अहमद राजा की प्रस्तुति के कार्यक्रम में मौजूद पीएम मोदी और योगी।

अहमद राजा फिलहाल राष्ट्रीय स्तर के समारोह में प्रतिभा दिखा रहा है। मुम्बई में फैशन शो के बाद वाराणसी में नारायण सेवा संस्थान की ओर से 15वें प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित दिव्यांग टैलेंट शो में भाग लिया। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि ने राजा की प्रस्तुति देख उसकी हौसला अफजाई की। नारायण सेवा संस्थान द्वारा राजा को हांगकांग सहित अन्य देशों में आयोजित समारोह व प्रतियोगिता में भेजने की तैयारी भी की जा रही है।

डांस,फैशन, पॉयम व फुटबाल का शौक

दिव्यांग राजा को मकराना का बिंदास म्यूजिकल डांस ग्रुप निशुल्क डांस और गाने का प्रशिक्षण दे रहा है। ग्रुप संचालक भगवानदास ने बताया कि राजा किसी भी चीज को बहुत जल्दी से सीख लेता है। यह उसकी खूबी है। उसे डांस, गाने के साथ फैशन, फुटबाल व पॉयम का भी शौक है।

रोल मॉडल

पहले स्कूलों ने एडमिशन न दिया आज निशुल्क प्रवेश को आगे आए

संघर्ष

अहमद राजा के पिता फरान अहमद ने बताया कि फैशन, डांसिंग आदि शो में टैलेंट दिखाकर वह आगे बढ़ रहा था लेकिन मुश्किलें अभी ओर भी थी। चार वर्ष की आयु में उसका स्कूल में एडमिशन कराना चाहा। लेकिन दिव्यांग होने के कारण कोई भी स्कूल उसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा था। तीन माह पहले मकराना के ब्राह्मण टीबा स्थित मरुधर स्कूल के प्रधानाचार्य बाबूलाल विश्नोई ने दिव्यांग राजा की जिम्मेदारी लेते हुए उसे अपनी स्कूल में निशुल्क एडमिशन दिया। अब राजा स्कूल जाकर पढ़ाई कर रहा है तो साथ ही साथ अपने टैलेंट से सभी को प्रेरणा भी दे रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!