Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: 11 उद्योगों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए श्रम आयुक्त, उत्तराखंड ने किया सम्मानित

हर्ष सैनी
हरिद्वार। सिडकुल हरिद्वार में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा श्रम विभाग का उद्योगों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रम आयुक्त, उत्तराखंड, दीप्ति सिंह के साथ संयुक्त श्रम आयुक्त, अनिल पेटवाल, उप निदेशक फैक्ट्री एंड बायलर आर0 के0 सिंह, सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार, अरविन्द कुमार सैनी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी श्री बी०पी० जुयाल, हरिद्वार व धर्मराज , रूड़की भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव राज अरोड़ा महासचिव व संगठनात्मक सचिव रूपक गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन केतन भरद्वाज- रूड़की एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अलोक मरोलिया, श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा श्रम कानूनों में आने वाले बदलावों व उद्योगों में उससे होने वाले प्रभावों पर अपने विचार दिये। कार्यक्रम में 11 उद्योगों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें विप्रो इंटरप्राइजेज, बेस्ट कंपनी, श्री सीमेंट लिमिटेड व अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड, आउटस्टैंडिंग एक्टिविटीज, मकीनो ऑटोमोटिव, बेस्ट एम्पलीटे इंगेजमेंट एक्टिविटी, आई०टी०सी०लिमिटेड, बेस्ट एम्प्लाइज वेलफेयर कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आउटस्टैंडिंग एम्प्लोयी वेलफेयर कंपनी, गोदरेज व बोये मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, बेस्ट सेफ्टी प्रैक्टिसेज, असाही इंडिया गिलास लिमिटेड, आउटस्टैंडिंग सेफ्टी प्रैक्टिसेज, माउंटेन वैली स्प्रिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आउटस्टैंडिंग प्रोडक्ट क्वालिटी अवार्ड, एसियन गैलेक्सी प्राइवेट लिमिटेड, फास्टेस्ट ग्रोइंग एम्० एस०एम्०ई० व एक्मस ग्रुप को बेस्ट पॉलिसीस के लिए सम्मानित किया गया।

श्रम आयुक्त उत्तराखंड दीप्ति सिंह ने उद्योगों को नए आने वाले लेबर वेज कोड के सरलीकरण व अनुपालन के बारे में बताया साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उद्योगों के साथ विभाग समय समय पर कार्यशाला करता रहेगा।
कार्यक्रम में सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने संस्था की नौ साल की उपलब्धियों को व संस्था किन-किन विभागों में उद्योगों का प्रतिनिधित्व कर रही है का प्रस्तुतीकरण किया। गौरव भसीन एसएमएयु ने आने वाले कार्यक्रम साइक्लोथोरन के विषय में बताया जो जल्द ही आयोजित होने वाला है। कार्यक्रम के संयोजक अलोक मोरोलिया, श्रीमती ममता सेंगर, रोहित घिढियाल व पंकज चौहान ने सभी उपस्थित उद्योग प्रतिनिधियों, कार्यक्रम में सम्बध एसोसिएशन्स के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में लगभग 200 उद्योग प्रतिनिधि सम्मलित हुए।

Share
error: Content is protected !!