Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 12 हजार लीटर शोधन क्षमता का वाटर ए.टी.एम होगा स्थापित, वाटर एटीएम से यात्रियों को मिलेगा निःशुल्क जल

लखपत सिंह राणा
रुद्रप्रयाग। जनपद में आयल नेचुरल गैस कारपोरेशन व नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व कोष से केदारनाथ धाम व सरस्वती नदी के समीप वाटर एटीएम स्थापित किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के व्यक्तिगत प्रयासों व रूचि से धाम व सरस्वती नदी के समीप में महारत्न कंपनियों के सीएसआर फण्ड से दो वाटर एटीएम स्थापित किए जा रहे है। 15 Û 7.5 मीटर के कक्ष में वॉटर एटीएम निर्मित किया जाएगा जिसमें बैठने की भी व्यवस्था रहेगी।
प्रत्येक 1 घंटे में 500 लीटर शोधन क्षमता अर्थात एक दिन में 12 हजार लीटर क्षमता व लगभग 85 लाख की लागत से मशीन वाटर एटीएम स्थापित किया जा रहा है। वाटर एटीएम एक सामुदायिक रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) है जिससे एक समय मे एक वॉटर एटीएम से 15 लोग निःशुल्क पानी पी पाएंगे।

Share
error: Content is protected !!