
प्रमोद गिरी
हरिद्वार। प्रगतिशील सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव उत्तराखण्ड भ्रमण के निजी कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ समाजवादी नेता ठाकुर दुर्गेश प्रताप सिंह के निवास पर भी पहुँचे। जहां उनका कुँवर दुर्गेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि हरिद्वार संतो महंतों की तीर्थ आध्यात्मिक कुम्भ नगरी है। संतों महंतो का कुम्भनगरी मे आगमन हो चुका है लेकिन कुम्भ कार्य अभी तक पूर्ण नहीं है ये सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है। हमारी सरकाार ने हमारी सरकार ने भी कुंभ कराये हैं और समय रहते कुंभ के सभी कार्य संपन्न करा दिया गए थे, लेकिन दुख का विषय है कि अभी तक तीर्थ नगरी हरिद्वार के कुंभ कार्य चल रहे हैं। किसानों की पीड़ा को समझते हुए कहा शिवपाल यादव ने कहां कि केन्द्र सरकार को तीनो कृषि क़ानून वापिस लेने चाहिए। इस मौके पर नवनियुक्त राज्यमंत्री उत्तराखंड विमल कुमार जी, युवा नेता नरेश शर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह आशु, निजी सचिव अंकुर जी, अखण्ड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, कथा व्यास पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, बिजनौरी महासभा के महामंत्री प्रमोद गिरि, दुर्गेश वर्मा, सचिन तिवारी, अभिषेक सिंह, आशु, शरद अवस्थी, विमलेश मिश्रा, आलोक प्रताप नारायण सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा, शिवकुमार चौहान, पंजाबी महासभा के अशोक अरोड़ा, शेरू भाई, आशीष शुक्ला, रितेश सिंह , आदि ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।