Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

EXCLUSIVE: जंगल में पेड से लटके शव देवर-भाभी के निकले, एक दूसरे के प्यार में थे पागल

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में बीती रात को पेड से लटके मिले शवों की शिनाख्त देवर-भाभी के रूप में की है। जोकि एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों के प्यार की जानकारी परिजनों सहित गांव के लोगों की थी। जिसको लेकर कई बार गांव में पंचायत बैठ चुकी थी लेकिन उसके बावजूद दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं हो पा रहे थे। भाई की मौत के बाद शादी शुदा देवर की नजदीकियां भाभी की ओर हो गयी और दोनों में प्यार हो गया। पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजन अभी तक हरिद्वार नहीं पहुंचे हैं। पुलिस परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रही है। बताते चले कि बीती रात भीमगोडा क्षेत्रा में बिलासपुर हिमाचल वाली धर्मशाला के ऊपर जंगल में पेड़ पर पर लटके युवक-युवती के शव बरामद किये थे। पुलिस को घटना स्थल से एक बैग भी मिला था, जिसमें मिले युवती का आधर कार्ड के आधर पर उसकी शिनाख्त सरिता पत्नी मुकेश (33) निवासी सेक्टर-6 रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई थी लेकिन युवक की कोई पहचान नहीं सकी थी। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर वहां की पुलिस से सम्पर्क कर मृतका के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास शुरू करते हुए शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। पुलिस को देर रात वहां की पुलिस की मदद से युवती के परिजनों से सम्पर्क होने में सपफलता मिल गयी। पुलिस के मुताबिक युवती के परिजनों के अनुसार सुसाइड करने वाले दोनों रिश्ते में देवर-भाभी थे। जिसमें देवर की पहचान दिनेश पुत्र जिले सिंह (32) के रूप में हुई है। दोनों शादीशुदा थे, सरिता के पति की मौत के बाद दिनेश और सरिता की नजदीकियां बढ गयी और दोनों में प्यार हो गया। सरिता के तीन और देवर के दो बच्चे है। दोनों के बीच प्यार की चर्चा आम हो गयी, जिसकी जानकारी परिजनों सहित गांव के लोगों को लग गयी।
दोनों के रिश्ते को लेकर गांव में कई बार पंचायत बैठी लेकिन दोनों पागल प्रेमियों ने पंचायत के निर्णय को ठुकरा दिया, एक साथ जीने व मरने की कसम खाये दोनों पागल प्रेमियों ने हरिद्वार पहुंचकर पेड से लटकर जान दे दी। बताया जा रहा हैं कि 21 फरवरी को उन्होंने परिजनों से फोन पर बात की थी। पुलिस के मुताबिक अभी तक परिजन हरिद्वार नहीं पहुंचे है। पुलिस मृतकों के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही दोनों के पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के सुपूर्द कर दिया जाएगा। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पेड से लटकर सुसाइड करने वाले रिश्ते में देवर व भाभी थे, जोकि एक- दूसरे को प्यार करते थे। जबकि देवर भी शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। परिजन व समाज दोनों के रिश्ते को स्वीकार नहीं करने पर दोनों ने हरिद्वार पहुंचकर सुसाइड कर लिया। मृतकों के परिजन अभी तक हरिद्वार नहीं पहुंचे है। जिनकी इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Share
error: Content is protected !!