सनत शर्मा
पथरी। पथरी थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को शराब की दुकान पर हुई लूट को पथरी थाना पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त की गई वैगन आर कार व चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
लगभग डेढ़ हफ्ता पूर्व शराब की दुकान पर हुई लूट को पथरी थाना पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त की गई वैगन आर कार व चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी जनपद हरिद्वार के शातिर लुटेरे बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शाहपुर शीतलाखेड़ा निवासी शिव बहादुर पुत्र रामपाल ने 24 फरवरी को अंग्रेजी शराब की दुकान में दो युवकों द्वारा लूटपाट में ₹10000 अथवा शराब की पेटी कर ले जाने की सूचना पुलिस को दी थी और बताया था कि लुटेरे सिल्वर कलर की वैगनआर कार जोकि दिल्ली नंबर की थी में आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बदमाशों की घेराबंदी में पुलिस चारों तरफ लग गई। इसलिए बदमाश हरिद्वार क्षेत्र से निकल नहीं पाए और पथरी थाना क्षेत्र के आसपास ही रहे। उधर पुलिस भी उनके पीछा करती रही। सोमवार को पथरी थाना प्रभारी अमर चंद शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक उमेश, प्रकाश चंद, आनंदपाल, कांस्टेबल सुखविंदर, राजाराम, दिनेश, संतोष, अनिल यादव के सहयोग से रानी माजरा के पास से लूट में प्रयुक्त कार व एक आरोपी विवेक उर्फ विक्की पुत्र पवन सैनी निवासी रानी माजरा थाना पथरी को गिररफ्तार कर लिया है। इसके तीन अन्य साथी बिट्टू चौहान पुत्र वेदपाल निवासी धारीवाला थाना पथरी विशाल पुत्र हंसराज निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा विपिन पुत्र मेघराज निवासी रजबपुर कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। कार पंजाबी बाग दिल्ली से चोरी की बताई गई है। आरोपी से मात्र 5200 रुपए बरामद हुए हैं।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।