Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में तीन युवक लूट के आरोप में धरे

सनत शर्मा
बहादराबाद। पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय ने थाना बहादराबाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 2 मार्च को रानीपुर झाल के पास दोपहर 01:30 बजे लूट की घटना हुई थी उसमें तीनों युवकों को पकड़ लिया गया है जबकि उसमें एक अपराधी सीएनजी पर काम करने वाला व्यक्ति भी शामिल है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि 2 मार्च को राज सिंह पुत्र शीशराम तथा अनुज पाल ने थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया की वह प्रतिदिन की भांति आज भी पंप के पैसे लेकर बहदराबाद की ओर बैंक मेँ जमा कराने के लिए रकम लेकर आ रहे थे। तभी रानीपुर पुल के पास दो अज्ञात लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और देसी तमंचा दिखाकर लूटने का प्रयास किया। परंतु प्रबंधक ने पैसे सहित नदी में छलांग लगाकर अपने आपको तथा पैसा बचा लिया और जोर-जोर से हल्ला मचाना शुरू कर दिया, तभी आसपास के लोगों का एकत्र होना शुरू हो गया।

जिससे अपराधी तुरंत मौके से भाग गए और पास में ही उन्होंने अपना घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा फेंक दिया घटना को अंजाम देने के बाद वे अपनी मोटरसाइकिल भी पास के किनारे नहर के नजदीक छिपा दी ताकि दो-तीन दिन बाद अपनी बाइक ले जा सके। जिसके बाद गत दिवस 5 मार्च को दोनों अपराधी चुपचाप मोटरसाइकिल लेकर बहादराबाद की ओर आ रहे थे बहादराबाद पुलिस ने रोककर उनसे जब इस बाबत पूछताछ की तो डर गए तथा अनाप-शनाप बोलने लगे पुलिस को और शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की। उन्होंने घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया तथा अपना नाम देव तोमर राहुल पाल मटियाना थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ बताया तो पता चला उन्होंने 2 मार्च को दोपहर में जो लूट की घटना को अंजाम दिया था उसी लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 15 ए डी 8641 भी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि संदीप देव तोमर तथा राहुल पाल आपस में घनिष्ठ मित्र हैं तथा तीनों ही ग्राम भटियाणा थाना हाफिजपुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें से राहुल तोमर सीएनजी पेट्रोल पंप पर कार्य करता है। उसने ही पूरे विवरण में उनकी सहायता की उसने बताया कि इस समय पंप का मैनेजर पैसे लेकर जमा करने जाता है उसने ही उन्हें सिंह द्वार पर धर्मशाला में ठहरने के लिए पैसे दिए तथा पूरी जानकारी दी। जिस कारण वह दोनों गांव से हरिद्वार आ गए और 1 दिन लूट के लिए इस घटना में शामिल हुए पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। तीनों ने अपना अपराध कबूल लिया है जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Share
error: Content is protected !!