Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पढिये आखिर हरीश रावत ने क्यों कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हो रही है खुली लूट

मनोज सैनी

देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने लच्छी वाला में टोल प्लाजा पर लग रहे टोल को लेकर हमला बोलते हुए लिखा है कि टोल प्लाजा पर खुली लूट हो रही है। श्री रावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि मैं अभी-अभी #NH-72 में लगे #टोल_बैरियर_डोईवाला, लछीवाला से आगे बढ़ा हूँ। इस टोल बैरियर में जो लोग 38 किलोमीटर यात्रा करेंगे, उनसे भी वही टोल वसूला जा रहा है और जो लोग केवल 7-8 किलोमीटर यात्रा करेंगे विशेष तौर पर हमारे पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली आदि जनपदों से आ रहे लोग जो ऋषिकेश के रास्ते देहरादून आएंगे उनको भी 85 रुपया टोल टैक्स देना पड़ेगा और यदि उन पर #फास्टैग नहीं लगा है, क्योंकि उसकी धारणा अभी पहाड़ों तक, दूर-दूर के कस्बों तक नहीं पहुंची है तो उनको दुगना टोल टैक्स देना पड़ेगा, ये NH की खुली लूट है और यदि मेरा यह कष्ट श्री #नितिन_गडकरी जी और NH के जो हमारे चेयरमैन हैं, उन तक पहुंचेगा तो मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस अनियमितता को जो खुली लूट NH द्वारा की जा रही है, उसको दुरुस्त करेंगे और यदि दुरस्त नहीं करेंगे तो फिर मैं एक-दो बार और ट्वीट कर फिर #उपवास करूंगा, हो सकता है फिर टोल टैक्स पर ही उपवास करना पड़े।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!