
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुंभ 2021 हरिद्वार के पहले शाही स्नान महाशिवरात्रि पर अब बिना कोविड आरटीपीसीआर जांच के बिना कुम्भनगरी में प्रवेश नहीं मिल पायेगा। इस बाबत जिलाधिकारी, हरिद्वार ने 10, 11 ओर 12 फरवरी के लिए एसओपी जारी कर दी है। जिसमे बिना 72 घन्टे की कोविड आरटीपीएसआर ओर मेडिकल जांच के बिना शहर में प्रवेश नही मिलेगा।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।