Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड की ब्लॉक बहादराबाद कार्यकारिणी का गठन, ब्लाक संयोजक, सन्दीप कपिल, ब्लाक अध्यक्ष, सुदेश सैनी को बनाया

अरुण सैनी
हरिद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड, हरिद्वार की ब्लाक बहादराबाद कार्यकारिणी का गठन मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पुस्तकालय भवन में किया गया, जिसमे ब्लाक संरक्षक- भूपेंद्र सिंह(उपनिदेशक संस्कृत शिक्षा) रमेश चंद्र शाक्य (GHSS गढमिरपुर) ब्लाक संयोजक- सन्दीप कपिल, ब्लाक अध्यक्ष- सुदेश सैनी चेयरमेन ( प्राथमिक शिक्षा), ब्लाक उपाध्यक्ष- हनुमंत रावत(GIC पथरी) एवम डॉ0 प्रकाश चंद्र जोशी ( रामानुज संस्कृत महाविद्यालय भूपतवाला) ब्लॉक मंत्री- मुकेश सिंह (GIC पथरी) संगठन मंत्री- अमरीश चौहान(प्राथमिक शिक्षा) को जिम्मेदारियां दी गईं, की शुरुआत एवं संयोजन विजय सक्सेना द्वारा किया गया।

सक्सेना ने पुरानी और नई पेंशन के लाभ एवं हानि को बताते हुए पुरानी पेंशन के फायदे विस्तार से बताये। संरक्षक जयपाल सिंह ने आंदोलन को मजबूत करने पर बल दिया। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष उत्तम शर्मा ने पुरानी पेंशन को अति आवश्यक एवं बुढ़ापे का सहारा बताया। जिला संगठन मंत्री शत्रुजीत अमेठिया जी ने पुरानी पेंशन के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ0 नवीन कुमार सैनी ने कार्यकारिणी के पदों की घोषणा करते हुए मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे आंदोलनों के कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं जानकारी दी कि मोर्चे के गत 6 माह के आंदोलन एवं कार्यक्रमों से सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दबाव में है। आप सभी साथी बस बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें। पेंशन हेतु कमेटियों का गठन होना प्रारंभ हो गया है। मोर्चा अगली विशाल रैली कार्यक्रम देहरादून या कुमाऊं मंडल में करने जा रहा है। बैठक में जिला संरक्षक दिनेश वर्मा, विनोद कुमार, संदीप, कपिल, जिला महासचिव संदीप शर्मा, सुषमा रानी, अन्नू सिंह, उत्तम शर्मा, राजेश सैनी, मनोज आर्य, फलक नाज, आशीर्वाद सैनी, पुरविंदर शर्मा,बनन्हे सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Share
error: Content is protected !!