Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नशा मुक्ति केंद्र में युवकों ने लगाया कुकर्म का आरोप, केंद्र पर परिजनों ने किया हंगामा

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती दो युवकों के साथ कथित कुकर्म के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी पीडित युवकों के परिजनों के उनसे मिलने पहुंचने पर हुई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर जगजीतपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि कुछ परिजन नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती अपने परिजनों के सदस्यों को साथ ले गये। पुलिस के मुताबिक किसी की ओर से लिखित में कोई शिकायत नहीं की गयी है।
यदि शिकायत मिलती हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीतपुर कनखल स्थित एक नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती दो युवकों ने अपने साथ कथित कुकर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद परिजनों ने नशा मुक्ति केन्द्र में जमकर हंगामा किया। जिसकी भनक लगते ही वहां भर्ती अन्य युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने नशा मुक्ति केन्द्र संचालक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। जिसकी जानकारी लगते ही कनखल एसएसआई राजेन्द्र सिंह रावत सहयोगी कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने गुस्साएं लोगों को शांत करने का प्रयास किया। जिन्होंने नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक पर परिजनों के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने जब नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक नरेश शर्मा निवासी मेरठ
यूपी से मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया, तो उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से इंकार कर किया। लेकिन दोनों युवकों के साथ वहां भर्ती शख्स द्वारा छेडछाड की बात को स्वीकार किया है। कनखल एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीड़ितों तथा नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को मामले से अवगत करवा दिया गया है। जब नशा मुक्ति केन्द्र के सम्बंध में सीएमओ डाॅ. शम्भु झा से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि अभी इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने किसी भी नशा मुक्ति केंद्र के रजिस्ट्रेशन होने के मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का पंजीकरण उनके कार्यालय में है या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इसकी जानकारी औषधि निरीक्षक दे सकते है। कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र में हंगामे की सूचना मिली थी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुकर्म की बात सामने नहीं आयी है मगर छेडछाड की बात कही जा रही है। घटना के सम्बंध में अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है। अगर शिकायत आती हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Share
error: Content is protected !!