
प्रवीण कुमार
हरिद्वार। शहर में व्याप्त गंदगी व वार्डों में लगे कूड़े के ढेर से आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने बोर्ड बैठक से पूर्व मीटिंग हॉल के द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। वार्डों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण क्षेत्रीय जनता व तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। बदबू व गंदगी के चलते महामारी फैलने के आसार उत्पन्न हो रहे हैं। मेयर महोदया सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में विफल साबित हुई हैं। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अधिकारियों को अनेक बार अवगत कराने के पश्चात भी वार्डों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। महाकुम्भ के चलते उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का दवाब बढ़ रहा है ऐसे में विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना अत्यन्त आवश्यक है।
पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि गर्मी का मौसम आने के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसके रोकथाम के लिए सफाई व्यवस्था बेहतर करनी होगी साथ ही नियमित रूप से सैनेटाइजर का छिड़काव व फॉगिंग करानी होगी।
पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जायेगा। भाजपा पार्षद दल शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जी-जान से संघर्ष करेगा।
इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्षद राधेकृष्ण शर्मा, अर्जुन चौहान, अनिल वशिष्ठ, विकास कुमार विक्की, योगेन्द्र सैनी, निशा नौडियाल, सपना शर्मा, किरण जैसल, नेपाल सिंह, आशा सारस्वत, शुमभ मैंदोला, प्रशांत सैनी, विनित जौली, नितिन शर्मा माणा शामिल रहे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।