Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारियों ने दिया सिडकुल के चारों तरफ धरना, वर्तमान सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी: मिश्रा

अरुण सैनी
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आज सिडकुल के चारों तरफ धरना दिया और आज से 4 जगह पर क्रमिक अनशन भी शुरू किया। धरना व क्रमिक अनशन शिवालिक चौक, राजा बिस्कुट चौक, जिला अधिकारी कार्यालय, महेद्रा कंपनी चौक ओर शुरू किया।
धरने में शामिल होकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल भास्कर, पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा और शिवलोक वार्ड 16 के अध्यक्ष जगदीप असवाल ने अपना समर्थन मजदूरों को दिया और हर तरह उनके साथ खडे रहने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है, मजदूरों की समस्याये पहले भी रही है लेकिन प्रदेश में बैठे मुखिया उन आंदोलनों को वार्ता कर सुलझाने का आदेश देते थे परन्तु आज मजदूरों और आम जनता को नजर अंदाज किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि 4 साल से पीड़ित सत्यम ऑटो के परिवार सड़को पर संघर्ष कर रहे है और शासन व कंपनी के लोग सबको नजरअंदाज कर रहे है। इनके संघर्ष में कांग्रेस हर कदम पर साथ दे रही है और आगे भी देगी।
जगदीप असवाल ने कहा कि मजदूर और किसान ही हर जरुरत की वस्तुओ का निर्माण करता है आज दोनों को सड़को पर धक्के खाने के लिए सरकार ने छोड़ दिया है। पीड़ित मजदूरों के नेता महिपाल सिंह ने कहा कि सभी परिवार तय कर चुके है कि परिवार सहित हम संघर्ष करेंगे और अधिकारों को वापस लेंगे। आज के क्रमिक अनशन पर मनोज कुमार, राजू पटेल, धीरेन्द्र, हरिश्चंद्र सिंह, महावीर सिंह, सुभाष चद्र बैठे। धरने में मोहन रैकवार, शैलेन्द्र चौहान, बलवंत सिंह, संजीव कुमार, रवि प्रकाश, प्रीतम नेगी, शेर सिंह आदि सहित सभी पीड़ित उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!