Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

तीरथ सिंह रावत ने किया विभागों का बंटवारा, पुराने मंत्रियों के पास लगभग वही पुराने विभाग,

देहरादून ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि पुराने मंत्रियों के पास लगभग सभी विभाग वही है। 4 नए मंत्रियों में बंशीधर भगत को विधायी एवं संसदीय कार्य खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सबसे महत्वपूर्ण शहरी विकास आवास सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय दिया गया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने करीब डेढ़ दर्जन विभाग अपने पास रखे हैं। सीएम तीरथ गृह, वित्त, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, तकनीकी शिक्षा, राजस्व, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, आबकारी जैसे भारी-भरकम विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं त्रिवेंद्र सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत, राज्यमंत्री (सभी स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत और रेखा आर्य के विभागों में कोई फेरबदल नहीं किया है। जबकि नये मंत्री बने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को शहरी विकास, नागरिक आपूर्ति,आवास विभाग आदि जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। वहीँ डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को पेयजल, ग्रामीण निर्माण और जनगणना, सैनिक पृष्ठभूमि वाले मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सैनिक कल्याण, खादी एवं औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सरकार में पहली बार मंत्री का पद संभाल रहे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को गन्ना विकास, चीनी उद्योग, भाषा आदि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!