क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। एक महिला ने पड़ोसी रिश्तेदार पर घर में रखे लाखों के सोने के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरोप हैं कि पूर्व में भी पड़ोसी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि नीशू पत्नी राहुल सैनी निवासी प्रेमनगर आश्रम के सामने ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि घर में रखे सोने के जेवरात चोरी हो गये। जिसकी जानकारी उसको तब लगी जब वह 12 मार्च की रात को विवाह समारोह में जाने की तैयारी कर रही थी। जब उसने अलमारी खोली तो उसमें रखे सोने के कंगन, झुमके, गले का सैट, मंगल सूत्र और बेेटी के कंगन और चांदी के पायल नदारत थी। जिनकी कीमत करीब साढे तीन लाख है। उनके घर में पड़ोसी रिश्तेदार साहिल सैनी पुत्र अनिल कुमार सैनी निवासी प्रेमनगर आश्रम के सामने ज्वालापुर का आना जाना लगा रहता है। जिस पर शक होने पर देवर कपिल के सामने साहिल सैनी को बुलाकर घर में चोरी सोने के जेवरात के सम्बंध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने अलमारी से सोने के जेवरात चोरी करने की बात कबूल ली। जिसने अश्वासन दिया कि उसने सोने के जेवरात किसी को दे दिये है और शाम तक वापस लाकर दे देगा लेकिन शाम को जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गयी, जोकि सड़क पर स्कूटी के साथ खडा मिला। जब उसको जेवरात के लिए कहा गया तो वह स्कूटी स्टार्ट कर भाग गया। पीडिता ने तहरीर में आरोप लगाया हैं कि पूर्व में भी यह चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका हैं लेकिन पड़ोसी व रिश्तेदार होने के नाते उसके खिलाफ शिकायत नहीं की जा सकी। लेकिन अब की बार साहिल सैनी द्वारा साढे तीन लाख के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसके जेवरात वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
More Stories
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।