Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पत्रकार संघ ने की मुख्यमंत्री से पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें वापिस लेने की मांग, कहा समाचारों के लिये पत्रकारों पर गलत ढंग से न बनाया जाये दबाव

देहरादून ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दिनों लगातार पत्रकारों पर किए गए मुकदमे को लेकर के आईएफडब्ल्यूजे का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों में लगातार समाचारों को दृष्टिगत करते हुए पत्रकारों पर कई मुकदमे किए गए हैं जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों में पत्रकारों पर जो मुकदमे किए गए हैं उनकी न्यायिक जांच कराई जाए तत्पश्चात उस पर कार्यवाही की जाए। उसके साथ ही आईएफडब्ल्यूजे ने मांग की है कि समाचारों को लेकर के पत्रकारों के ऊपर मुकदमो के द्वारा दबाव बनाया जाता है ऐसे में पत्रकारों के खिलाफ शिकायत होने पर पहले उसकी जांच आईपीएस स्तर के अधिकारी से कराई जाए उसके उपरांत ही उस शिकायत पर कार्यवाही की जाए। आईएफडब्ल्यूजे का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर पत्रकारों के अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों के ऊपर किए गए मुकदमों का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही और उन्होंने आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में यह ध्यान दिया जाएगा की समाचारों के लिए पत्रकारों पर गलत ढंग से दबाव न बनाया जाये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव से भी टेलीफोन पर वार्ता की और उन्हें भी आश्वस्त किया की देवभूमि में पत्रकारों का पूरा सम्मान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में कार्तिक, विनीत नागपाल, राजकुमार और अजय कुमार शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!