Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

तीन थानों की पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरी के लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व कार सहित एक गिरफ्तार, अभी भी 3 फरार

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर और रायवाला क्षेत्र में हुई चोरियों का दोनों थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर पुलिस की मदद से एक गांव में छापामार कर चोरी का खुलासा किया है। संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही से चोरी के लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए वारदात में शामिल तीन अन्य साथियों के नाम बताये हैं, जोकि फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आनंद प्रकाश शर्मा पुत्र जीएल शर्मा निवासी मंगलम विहार धीरवाली ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 16 फरवरी 21 की रात को अपने परिवार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसके घर का ताला तोड कर घर में रखे लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और
नगदी चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी परिवार के देर रात को घर लौटने पर हुई। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच उपनिरीक्षक देवेंद्र चौहान को सौंपी गयी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते ही चोरों की शिनाख्त के प्रयास किये गये। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से चोरी की वारदात के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस के चोरों तक पहुंचने के प्रयास जारी रहे। पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसी दौरान ज्वालापुर पुलिस को जानकारी लगी कि इसी तरह की चोरी का एक मुकदमा 23 फरवरी 21 में रायवाला थाने में दर्ज किया गया है। ज्वालापुर पुलिस ने रायवाला पुलिस से सम्पर्क सांधा गया। ज्वालापुर और रायवाला पुलिस ने समन्वय बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरों की टोह में जुटी रही। इसी दौरान बुधवार को ज्वालापुर और रायवाला पुलिस टीम को मुखबिर से दोनों थाना क्षेत्रों में हुई चोरी के सम्बंध में अहम जानकारी लगी। जिस पर दोनों थानों की संयुक्त टीम ने भगवानपुर पुलिस की मदद से एक गांव में छापा मारकर एक संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम फरमान पुत्र याकूब निवासी कस्बा व थाना नकुड़ जिला सहारनपुर यूपी बताया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी चोरी की घटना से अनभिज्ञता प्रकट करने लगा लेकिन जब पुलिस टीम ने सख्ती दिखाई तो दोनों थाना क्षेत्रों में हुई लाखों की चोरी की वारदात को अपने तीन अन्य साथियों गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी चांदपुर सहारनपुर, लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम निवासी गागलहेडी सहारनपुर और इमरान पुत्र एहसान निवासी मछ्ली बाजार रुड़की के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से चोरी किया गया लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया है। पुलिस टीम अब फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share
error: Content is protected !!