Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एस.एम.जे.एन. (पी.जी) काॅलेज में किया गया ‘आजादी के मतवाले’ संगीत कार्यक्रम आयोजित

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. (पी.जी) काॅलेज में आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पखवाड़े के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा ‘आजादी के मतवाले’ संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीत कार्यक्रम में कु. सेजल ने ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’, नितिन ने कविता, ऋषिता ममगाई ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’, गौरव वर्मा ने कविता ‘ये तपती धूप हमें तपा नहीं सकती’, निखिल पाण्डे ने ‘तलवारों पे सर वार दिये’, स्तुति गोयल व अनुष्का ने ‘शहीदों तुम्हारा कितना बड़ा कलेजा’, श्रेष्ठ ने ‘मेरे वतन आजाद रहे तू’, नेहा वर्मा ने ‘जिस वतन के वास्ते लाखों’, आरती रावत ने ‘देवी देिहनी बलं’, गगनदीप ने देशभक्ति गीत, गौरव बंसल ने वैष्णवजनतकहियो’, आमिर ने ‘मेरा मुल्क मेरा देश’, विशाल कविता, मुकुल ने ‘लुका-छिपी’, अन्नया भटनागर ने ‘मैं रहूं या ना रहूं’, खुशी ने ‘तेरा जलवा’, राधिका ने ‘ये देश है वीर जवानों का’, मुस्कान ने ‘देश रंगीला’, वैष्णोपरी ने ‘तेरी मिट्टी’ देशभक्ति गीत प्रस्तुती व निक्की, देवीशा पंचोली, तनवी, खुशी ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए ‘झांसी की रानी’ कविता प्रस्तुत की। डाॅ. बत्रा ने कहा कि देशभक्ति गीतों ने हमेशा से राष्ट्रीय आन्दोलन को संजीवनी दी है। इम सब वन्दे मातरम्, रंग दे बसंती चोला, मेरे देश की धरती सोना उगले और सोने की चिड़िया आदि देशभक्ति गीत सुनकर बड़े हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. निविन्धया शर्मा, श्रीमती, साक्षी अग्रवाल, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, नेहा गुप्ता, डाॅ. पदमावती तनेजा, श्रीमती स्वाति चोपड़ा, नेहा सिद्दकी, विनीत सक्सेना, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!