Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

होली मिलन समारोह में भाजपा विधायक ने किया कारसेवकों को सम्मानित

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। रानीपुर चौक बाजार मंडल भाजपा द्बारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार सेवकों को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने राम मंदिर आंदोलन में शामिल सभी लोगों को नमन करते हुए कहा की राम मंदिर आंदोलन में बहुत से लोगों ने अपनी शहादत दी है। जिनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विधायक आदेश चौहान ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में कार सेवकों के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले राम भक्त कारसेवकों को मंच से सम्मानित भी किया।

मंच से सम्मानित होने वालों में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय नेता वीरेन्द्र कीर्तिपाल, उमेश श्रीवास्तव, नंदकिशोर व्यास, योगेश्वर वशिष्ठ, धर्मेन्द्र सैनी, सुंदर सैनी, छोटेलाल, मनोज सिखौला, संदीप मेहता, सुधीश श्रौत्रिय, हरीश नरूला, मयंक जैन, शशिकांत मौलातिया, शशिकांत वशिष्ठ, अभिनंदन गुप्ता आदि कारसेवकों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फूलों से होली खेली गई। विधायक आदेश चौहान ने सभी को होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि ने की एवं मंच का संचालन अभिनंदन गुप्ता एवं महामंत्री प्रिंस लोहाट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री आलोक चौहान, मिडिया प्रभारी मोहित शर्मा, उपाध्यक्ष अंकुर पालीवाल, उपाध्यक्ष शगुन भगत, उपाध्यक्ष ललित कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव चौहान, युवा मोर्चा महामंत्री हिमांशु वर्मा, उपाध्यक्ष शिवम् श्रौत्रिय, सौरभ सिखौला, उमाशंकर वशिष्ठ, अनिल कौशिक, राजीव चौहान, विपिन सैनी, पूनम चौहान, प्रीति गुप्ता, सचिन लूतिया, प्रशांत चौहान, अनिमेष मैत्रेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!